Blogger: SEO Friendly Image Kaise Banaye for More Traffic

Blogger: SEO Friendly Image Kaise Banaye for More Traffic


अगर आप आपने ब्लॉग पर Traffic लाना चाहते हैं तो सिर्फ Web सर्च नहीं फोटो सर्च पर भी फोकस करना है | अगर आप Photo के सही SEO करेंगे तो Blog पर photo की जानकारी अच्छी खास Traffic लाया जा सकता है |

Photo Blog पोस्ट में बहुत जरूर होते हैं, और फोटो SEO करना On Page SEO का एक मेन Point है | जिसकी मदद से पोस्ट रैंक करती हैं | 

मेरे हिसाब से पोस्ट मैं जान जब ढलती है जब उसमें बढ़िया Photo हो | मैंने कहीं पढ़ा था कि एक इमेज 1000 word के बराबर होती है , और मुझे सही भी लगता है | कहने का मतलब है काम से बड़े इमेज जरूर ऐड करना अपनी पोस्ट मैं जो बात हम 1000 word लिखकर समझ पाएंगे वह काम एक इमेज कर देगी |

तो चलिए देखते हैं क्या-क्या करना है ब्लॉक में पोस्ट में use करने के लिए SEO इमेज कैसे बनाएं |
Blogger Ki Images Ko Seo Friendly Kaise Banaye

                 Blogger: SEO Friendly Image Kaise Banaye for More Traffic



Blog के लिए SEO इमेज कैसे बनाएं |

SEO का मतलब है सर्च इंजन फ्रेंडली | जब कोई सर्च करते हैं तो हमारा इमेज भी सर्च Google इमेज सर्च मैं आ जाता है | 

Google खाली इमेज समझ नहीं पता की इमेज में क्या है और यह किस बारे मैं है | इसलिए जब कोई सर्च करता है तो हमारी नहीं आती है, उसके लिए यह कुछ है, जिनका इस्तेमाल करके हम अपने SEO फ्रेंडली इमेज बना सकते हैं |
SEO फ्रेंडली पोस्ट लिखने के लिए भी इमेज SEO बहुत जरूरी है |

 #1इमेज को Upload करने के पहले Rename करें | 
इमेज को Upload करने के पहले Rename करें
इमेज को Upload करने के पहले Rename करें | 


सबसे बड़ी गलती जो Satarting मैं करते हैं वह यह कि जो इमेज है उसको Rename नहीं करते, जैसे कहीं से कोई फोटो खींची तो उसका नाम कुछ नंबर मैं होता है इससे दिक्कत यह है कि Google यह नहीं पता कर सकता कि इमेज में क्या है, अगर उसका नाम होगा तो उसका पता चल जाएगा कि यह किसी की इमेज है | 

 #2 इमेज मैं ALT Tag ऐड करें |

जैसे कि मैंने बताया Google इमेज को अच्छे से नहीं समझ सकता यह इमेज किस बारे में है, तो जब हम पोस्ट में अपलोड करते हैं तो उसमें ALT Tag ऐड करके हम है कि इस इमेज में क्या है या फिर किस बारे में है, ALT Tag एक HTML होता है |

ALT Tag Add करने के लिए स्टेप्स Follow करें

Step 1: अपनी इमेज को ब्लॉगर की पोस्ट एडिटर में अपलोड करें |

Step 2: इमेज पर क्लिक करें उसके बाद कुछ ऑप्शन आएगा | proprtis par क्लिक करें ,
ALT Tag Add करने के लिए स्टेप्स Follow करें
ALT Tag Add करने के लिए स्टेप्स Follow करें



Step 3: ALT Tag मैं अपने इमेज के बारे में लिखें और ok की बटन दबाकर सेव करें |

Step 3 ALT Tag मैं अपने इमेज के बारे में लिखें और ok की बटन दबाकर सेव करें
 ALT Tag मैं अपने इमेज के बारे में लिखें और ok की बटन दबाकर सेव करें |


 Title text मैं भी ठीक हूं अपनी इमेज का नाम इससे अगर कोई इमेज फुल बॉस लगे तो उसका नाम पोपो होगा | 

#3 इमेज में कैप्शन यूज़ करें 

इमेज में कैप्शन यूज़ करें
इमेज में कैप्शन यूज़ करें 


इमेज में आप, कैप्शन Add कर सकते हैं, इसकी मदद से जो विजिटर आपके ब्लॉग पर आएगा वह भी स्कोर कर समझ सकता है, यह इमेज किस बारे में है, SEO के लिए जरूर नहीं है तुम पैराग्राफ लिखने से अच्छा कैप्शन मैं लिखें |

#4  इमेज को किसी Format  me यूज़ करें |


 इमेज को Format है उसे डायरेक्ट तो कोई फर्क नहीं पड़ता इमेज सर्च में यह भी जरूर है, इमेज का साइज जितना कम हो सकता उतना कम होना चाहिए , क्योंकि अगर ज्यादा साइज की इमेज होगी तो हमारी साइट लोड होने में टाइम लगेगा , लोडिंग का कारण हमारी साइट की रैंक पर फर्क पड़ता है, इमेज गर्ल जो सबसे ज्यादा यूज होने वाले Format है Png, Jpg, Gip, आप कोई भी यूज़ करें पर देखे सबसे कम किस Format की मेमोरी रहती है | मेरे हिसाब से JPG

Note: Wordpress मैं भी सैम स्टेप Follow करना है SEO फ्रेंडशिप इमेज के लिए |

तो अभी मैं जब भी अपलोड करें इन बातों का जरूर ध्यान रखें SEO फ्रेंडली मैच के लिए |


अगर आप अभी भी इमेज संबंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछें और यह जानकारी कैसी लगी कमेंट करके बताना|

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng